नवरात्रि पर्व
नवरात्रि पर्व
मां की साधना
मां की अराधना का
पर्व आया
देखो, नवरात्रि पर्व आया,
नौ दिन के उत्सव में
रंगा हर कोई आया
देखो, नवरात्रि पर्व आया,
कोई करे गरबा, कोई करे उपवास
भक्तिभाव में हर एक
डूबा नजर आया
देखो, नवरात्रि पर्व आया,
कोई चढ़ाये चुनरी
कोई चढ़ाये सिंदूर
मां के दरबार में
हर कोई नज़र आया
देखो, नवरात्रि पर्व आया,
भरे झोली मां लोगों की
खुशियों को अपने द्वार पाया,
देखों, नवरात्रि पर्व आया।