STORYMIRROR

Simran Sardana

Abstract Inspirational

4  

Simran Sardana

Abstract Inspirational

आज़ादी

आज़ादी

2 mins
566

बचपन

क्या मतलब है इस शब्द का?

किसी के लिए दोस्तों के साथ शाम को

कंचे खेलना


किसी के लिए पढ़ना लिखना स्कूल जाना

किसी के लिए माँ बाप का डेढ़ सारा लाड़ प्यार

तो किसी के लिए

ज़िन्दगी के कुछ साल जो ख़ुशी से बीत जाते है जल्दी


मुझसे भी किसी ने किया था ये सवाल

कई बरस पहले

तब कुछ ख़ास

उत्तर दे नहीं पाया था मैं

ख्यालों में डूब गया था

यादें भी तो बहुत है अपने बचपन की

पर आज

आज शायद हिम्मत सी आ गयी

या उस सवाल का आखिरकार

जवाब मिल ही गया मुझे


मेरे लिए बचपन का मतलब था

अपनी, अपने दोस्तों की, रिश्तेदारों, गाँव वालों की

अपने देश की

क्रान्ति के लिए लड़ना


हाँ

क्रांतिकारी था मैं


मेरे लिए बचपन का मतलब है

बिन वजह जेल भेजा जाना

कई दिन तक खाना पानी न मिलना

पर फिर भी ज़िंदा रहना


मेरे लिए बचपन का मतलब है

अपने गाँव वालों की

लाशों को

अपने कंधे पर ले कर जाना

अंतिम संस्कार के लिए


मेरे लिए बचपन का मतलब है

जलियांवाला बाग की लड़ाई जैसे खौफनाक

मंज़र अपनी आँखों के आगे होता देखना

और लाचार महसूस करना क्योंकि

कुछ कर भी तो ना सका मैं


हाँ कुछ लोगों को सही इलाज मिलवाने

में सफल तो रहा मैं

पर

वो दिन

वो मंज़र

वो हालात

जो था मेरी आँखों के सामने

वो शायद ही कभी भूल पाऊंगा


मेरे लिए बचपन का मतलब है

अपना सच्चा दोस्त, अपनी इकलौती मुहब्बत

खो देना


किस लिए?


क्यूंकि मेरी तरह वो भी क्रांतिकारी थे

मेरी तरह वो भी

एक आज़ाद देश की इच्छा रखते थे


जनरल डायर 

तुमने मुझे तो मार दिया

मेरे दोस्त, मेरे प्यार

मेरे गांव के लोगों और इनके साथ

कई लाखों लोगों को भी

ज़िंदा न रहने दिया


पर जो सपना हमने देखा था

जो वादा हमने इस देश की मिट्टी

से किया था

वो

एक दिन करेंगे हम पूरा


और मेरा बचपन

मेरी माँ की गोद में भी बीता है

जो जीते वक़्त तो नहीं पर

मरने के बाद है

मेरे साथ

मेरा ख्याल रखने को


हाँ अब काफी साल बीत गए

पुरानी बातों को याद करके

कुछ होगा नहीं

यही सोचते होंगे ना तुम?


पर शायद ज़रूरत है

जो ज़ख्म उस आज़ादी की लड़ाई

में मिले थे हमें

हम मासूमों को

उन ज़ख्मों की माफ़ी का इंतज़ार

आज भी है हमें


हां

मेरा बचपन था ये

कई ज़िंदगियाँ जी कर गया हूँ मैं


तुम सुकून से जी पाओ

आज़ादी की सांस ले पाओ इसलिए

अपनी ज़िन्दगी कुर्बान कर गया हूँ मैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract