STORYMIRROR

Simran Sardana

Romance

4.3  

Simran Sardana

Romance

चाँद🌙

चाँद🌙

1 min
445


आज किस और से निकले?

किस और ढलने का

इरादा कर के आये हो?

कुछ सोचा?

कुछ जाना?

बातें कर ली?

या रह गयी कुछ बाकी?

कुछ देर ठहर लो?

क्या मालूम कुछ याद आ जाये?

क्या मालूम कुछ

कहने का दिल कर जाए?

क्या मालूम

कौन सा बहाना

तुम्हें मेरे साथ

मेरे पास

रोक ले?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance