चाँद🌙
चाँद🌙
आज किस और से निकले?
किस और ढलने का
इरादा कर के आये हो?
कुछ सोचा?
कुछ जाना?
बातें कर ली?
या रह गयी कुछ बाकी?
कुछ देर ठहर लो?
क्या मालूम कुछ याद आ जाये?
क्या मालूम कुछ
कहने का दिल कर जाए?
क्या मालूम
कौन सा बहाना
तुम्हें मेरे साथ
मेरे पास
रोक ले?