एक दिन नन्हे बच्चों के साथ
एक दिन नन्हे बच्चों के साथ
1 min
213
कभी कोशिश करना
दिन का अंत
एक छोटे से बच्चे के पास बैठ कर करने का
उसकी हंसी महसूस करने का
उसका भोलापन देखने का
वो बातें ना समझे फिर भी
मुस्कुरा देते हैं
हम समझ कर भी
अनदेखा सा कर देते हैं
वो बोल नहीं पाते
पर समझने की भरपूर कोशिश करते हैं
और
उनका यूँ हाथ थामना
तो अलग ही प्यार करवा देता है
