STORYMIRROR

Simran Sardana

Children Stories Others

3  

Simran Sardana

Children Stories Others

एक दिन नन्हे बच्चों के साथ

एक दिन नन्हे बच्चों के साथ

1 min
213

कभी कोशिश करना

दिन का अंत

एक छोटे से बच्चे के पास बैठ कर करने का


उसकी हंसी महसूस करने का

उसका भोलापन देखने का

वो बातें ना समझे फिर भी

मुस्कुरा देते हैं


हम समझ कर भी

अनदेखा सा कर देते हैं


वो बोल नहीं पाते

पर समझने की भरपूर कोशिश करते हैं


और

उनका यूँ हाथ थामना 

तो अलग ही प्यार करवा देता है



Rate this content
Log in