STORYMIRROR

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Abstract

4  

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Abstract

इन्तेहा हो गई

इन्तेहा हो गई

1 min
206

करोगे प्यार जब तुम भी तो

माफ करना सीख जाओगे 

भुला कर सौ गलतिया सनम की 

फिर से एक हो जाओगे


दिल की चाहत के रंग

होते हैं असंख्य 

आशिकी में सनम

रुला कर मनांना सीख जाओगे 

तडफ इस इश्क की सजना


जलाती है भिगोती है 

किसी के इश्क का झूठा

फल तुम बेबसी में अपनाओगे

मुझे अपने कफस का वाक्या

अलफ बे तक जुबानी याद है जानम 


गुलाबी फ्रॉक में वो तेरा भीगना जानम

मिरे दीदार की खातिर अम्मी के तमाचे को

ख़ुशी से झेल जाना याद है जानम 

करोगे प्यार जब तुम भी तो

माफ करना सीख जाओगे 


भुला कर सौ गलतियाँ सनम की

फिर से गले लगाओगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract