STORYMIRROR

yogita singh

Abstract

3  

yogita singh

Abstract

रिश्तों का मोल

रिश्तों का मोल

1 min
114

अब जो अकेले पड़े तो रिश्तों का मोल समझ आया

मकान और घर के बीच का अंतर समझ आया

छोड़ चले थे जिस घर को हम 

जिन मकानों की ख्वाहिशों ने हमे शहर बुलाया

पक्की सड़कों की चाह में मै वो मिट्टी का घर छोड़ आया

कांपते हुए मा की आंखो में मैंने एक फोन था पकड़ाया

एक फोन की दूरी पर ही हूं मै मां ऐसा उनको बतलाया

पिता की लाठी था मै जिसने मुझे इस काबिल था बनाया

अपने सपनों को साकार करने के लिए मै उनको अकेला छोड़ आया 

त्योहारों पर भी भला मै कभी कहा अपने घर को जा पाया 

भागती दौड़ती जिंदगी में फिर अचानक एक अजीब सा मोड़ आया

एक वायरस जिसे कोरोना कहते हैं 

हर तरफ मौत का ऐसा कोहराम मचाया

तब इस भीड़ भरी दुनिया में खुद को अकेला पाया

उस दिन अचानक से गाव से मेरी मां का फोन आया

छोड़ आया था जिन गलियों को उन्होंने ही वापस बुलाया

सपनों की दौड़ में क्या खोया था तब समझ आया

पैसे को तोला था अपनों के प्यार से

इस बात को सोच के फिर मै बहुत पछताया!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract