मेरा संसार मेरी मां
मेरा संसार मेरी मां
मां ....
इस शब्द में मेरा पूरा संसार समाया है
जब छोड़ गए थे पिताश्री
आप ने उनका भी फर्ज निभाया है
जब लगा डगमयेंगे कदम कभी
आप का हाथ सदैव सिर पर पाया है
मां का रूप तो है है आप का पर
एक पिता का भी आप ने फर्ज निभाया है
दे सकी अगर कभी ख़ुशी आप को तो
समझूंगी आप की दुआओ ने असर दिखाया है।