STORYMIRROR

Sumit Malhotra

Romance Action Classics

4  

Sumit Malhotra

Romance Action Classics

रब और प्यार को पाना आसान नहीं।

रब और प्यार को पाना आसान नहीं।

1 min
370


प्यार ही तो हमने भी किया है,

सिर्फ और सिर्फ प्यार किया है।

आपसे ही तो टूटकर प्यार किया है,

बस आपसे ही तो प्यार किया है।


आप को चाहा है तो चाहा है,

सिर्फ आपको ही तो चाहा है।

जिंदगी भी धोखा देदे तो दे दे सनम,

पर हम जीते-जी तो वफ़ा निभायेंगे हमदम।


प्यार के सफर पर रखें है हम दोनों ने कदम,

तो मैं तो चलूंगा तुम भी चलना बनकर हमसफर।

प्यार तो खुद दूसरा रुप है रब का,

दोनों को पाना कोई आसान काम नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance