STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

3  

Bhavna Thaker

Romance

रात की बाँहों में

रात की बाँहों में

1 min
302

लो सूरज धूप समेटे चला

दुधिया रात के आँचल तले 

थामें मेरा हाथ तुम

आँखे मूँदे ले चले मुझे

स्वप्न नगरी की सैर पर

फ़लक पुरा दीस रहा है

लग्नवेदी का मंडप,

कितना सुहाना मनभावन 

स्वर्ग सा सुंदर जहाँ है

पालकी सजी सोने सी

जिस पर

हौले से मुझे बिठाया

खुद अपने हाथों से पिया ने

सोलह शृंगार सजाया 

दुल्हन सी मैं सज गयी

हौले से एक बादल बरसा 

तारो की बरसात हुई 

सज गयी झिलमिल चुनरी मोरी 

चाँद की सुराही से छलक रही 

रुपहली चाँदी नशीली

भर गयी मेरी गोरी हथेली  

जैसे मेहंदी रच गयी मोरी 

चाँद का टीका सज गया

मेरी सुनी मांग भर गयी

रात की स्याही उतर गयी 

बन काजल नैना बस गई 

जुगनू जुड़ गये बन गया

गजरा जुड़ा जच गया मेरा 

ऊंगलीयों के कंगन

बन गये जब पकड़ी कलाई

पिया ने 

प्रेमी ने चूम लिया जब

पलकों को मेरी अधरों से

सपनें से मैं आ गिरी हकीकत 

के जहाँ मैं

टूट गया मेरा स्वर्ग से सुंदर 

प्यारा सपन सलोना

नैनों के कोरे भीग गये

मैं आधी अधूरी रह गई

लबों तक आकर छलक गया

मेरी प्रीत का पैमाना॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance