हसीन लम्हें
हसीन लम्हें
संग तेरे जो बीते वो हर दिन बड़े खास थे
साथ तेरे जो मैं मुस्कुराई वो हर लम्हे मुझे याद थे
याद में मेरी तेरी हर बातें आती है
आज की लम्हें जितनी ही कल की लम्हें खास थे।।
हसीन वादियों में बिताए वो लम्हे
हर पल में मेरे साथ है
दिल में धड़कता है तु , आंखों में तेरी याद है
हर लम्हे बड़ी हसीन है जब तु मेरे साथ है ।।
दिन बीते या रात हो
हमारे चेहरे पर जो मुस्कान ला दें ऐसे लम्हें हमेशा मेरे साथ हो
अब तो दिल में बस यही आस है ,
जुदाई में भी जो दिल को सुकून दे ऐसे हसीन लम्हें हमेशा हमारे साथ हो ।

