STORYMIRROR

Shakshi Kumari

Romance

4  

Shakshi Kumari

Romance

है इरादा तुझे अपना बना लूं

है इरादा तुझे अपना बना लूं

1 min
336

है इरादा तुझे अपना बना लूं , जिन्दगी की हर लम्हों में तुझको सजा लूं ।                           

हाथ को तेरी हाथों में रखूं , हम अपनी इरादे को तेरे संग मुकम्मल बना लूं ।।


हैं तम्मन्ना तुझे अपनी सांसों में बसा लूं , इश्क की हर डोर को तेरे नाम से ज़ोर लूं।          

आंखों की पलकों में तुझे सपनों सी संजो लूं , बाहों में तुझे भर कर खुद तेरे हवाले कर लूं ।।


हैं इरादा तुझे अपना बना लूं , मांग की लाली को तेरे हाथों से सजा लूं । 

खुद को मुकम्मल कर , इस जग में खुद सबसे खुशनसीब बना लूं ।।



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Romance