भुला दोगे तुम ?
भुला दोगे तुम ?
क्या हमारी कहानी भुला दोगे तुम ?
बात सारी पुरानी भुला दोगे तुम ?
हम नहीं जानते कैसे और कब हुई,
जो बनी हूं दीवानी भुला दोगे तुम ?
थरथराते वो लब कांपता वो बदन,
क्या वो रुत भी सुहानी भुला दोगे तुम ?
मेरी खुशियां भुला दी तो कुछ न किया,
आंखो का पाक पानी, भुला दोगे तुम ?
मानते है इशारे ना समझें हो तुम,
पर कहा जो ज़ुबानी, भुला दोगे तुम ?

