राधे कृष्ण
राधे कृष्ण
जिनकी याद मे राधा,
रोती सुबह शाम हैं।
वो और नहीं हैं कोई,
वो तो राधा के ही श्याम हैं।
जिनकी पूजा करना ही,
बस राधा जी का काम है।
मथुरा मे जाना जाता हैं,
बस राधा कृष्ण का नाम है।
कितना मनमोहक सा वो,
यशोदा नंद घनश्याम हैं।
वो ही नारायण लक्ष्मी के,
तो वो सीता जी के राम हैं।
द्वारका है रचना जिनकी,
द्वारकाधीश जिनका नाम है।