सैनिक
सैनिक
जानते हैं हम रहते सब खुश हैं,
क्युंकी वो हैं हर पल साथ हमारे।
हर पल जिसकी धड़कन मे हैं,
बसते हैं परिवार हमारे।
कैसे भूले उनका बलिदान,
हमारीे सलामती में जो अपने जान से हारें।
हमने तो बस अपनो को चाहा,
उनको तो हम सब हैं प्यारे।
दुश्मन हो कितना भी बलवान,
उनके सामने तो हैं सब हारें।
ऐसा लगता हैं हमारी खातिर,
धरती पर भगवान पधारे।
कर्ज उनका है हमपे भारी,
वो कहलाते हैं सैनिक हमारे।