प्यारी लव स्टोरी
प्यारी लव स्टोरी
कॉलेज दिनों की ये बात हैं
जो मिलने वाले एक दिल और जान हैं
यूं ही एक दूसरे को देखना हैं
और इस रिश्ते की शुरुआत एफबी से होती हैं
जहां जन्मदिन की बधाई देर बाद दी जाती हैं
वहीं से ये प्यार की कहानी की शुरुआत होती हैं
बहुत सारे लम्हें जो जीने के लिए होते हैं
कुछ बातों जाहिर करने से प्यार बढ़ता हैं
यूं ही दूसरे बात करके देख जलना होता हैं
एक दूसरे की चाहत और ज्यादा बढ़ने लगती हैं
वहीं से दोस्ती से ज्यादा प्यार बढ़ने लगता है
इसकी गवाई अब घर में बताने से हो जाती हैं
कुछ गाने कुछ कहानियां उनके लिए बनी हैं
ये जोड़ी रब से बनकर धरती पर उतर आई है
एक दूसरे के लिए प्यार उनको देखने से मिल जाता है
अच्छे दोस्त से जन्म-जन्म तक ये रिश्ता बूना जाता है।

