STORYMIRROR

Bhagyashri Chavan Patil

Drama Romance Fantasy

4  

Bhagyashri Chavan Patil

Drama Romance Fantasy

प्यारी लव स्टोरी

प्यारी लव स्टोरी

1 min
283

कॉलेज दिनों की ये बात हैं

जो मिलने वाले एक दिल और जान हैं


यूं ही एक दूसरे को देखना हैं

और इस रिश्ते की शुरुआत एफबी से होती हैं


जहां जन्मदिन की बधाई देर बाद दी जाती हैं

वहीं से ये प्यार की कहानी की शुरुआत होती हैं


बहुत सारे लम्हें जो जीने के लिए होते हैं

कुछ बातों जाहिर करने से प्यार बढ़ता हैं


यूं ही दूसरे बात करके देख जलना होता हैं

एक दूसरे की चाहत और ज्यादा बढ़ने लगती हैं


वहीं से दोस्ती से ज्यादा प्यार बढ़ने लगता है

इसकी गवाई अब घर में बताने से हो जाती हैं


कुछ गाने कुछ कहानियां उनके लिए बनी हैं

ये जोड़ी रब से बनकर धरती पर उतर आई है


एक दूसरे के लिए प्यार उनको देखने से मिल जाता है

अच्छे दोस्त से जन्म-जन्म तक ये रिश्ता बूना जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama