STORYMIRROR

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Abstract Classics Inspirational

4  

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Abstract Classics Inspirational

प्यारा भारत देश मेरा

प्यारा भारत देश मेरा

1 min
865

देखो,

भारत - भू का गर्व बनकर

गगन को छूकर

लहरा रहा है तिरंगा हमारा शान से,

संग हवाएँ भी होकर मग्न

महक़ा रही हैं धरा और गगन को

तिरंगे के सम्मान में।


बहुत ख़ास है दिवस

आज यह 26 जनवरी का

हुआ था इस दिन

मेरे प्यारे भारत का संविधान लागू,

है यह गौरवशाली राष्ट्रीय पर्व हमारा।


आततायियों से भारत - माँ की

आज़ादी की ख़ातिर

अनेकों वीर - वीरांगनाओं ने

मुस्कुराते हुए दे दी

अपने प्राणों की आहुति।


है नमन इन वीरों को हमारा

जिन्होंने भारत माँ का

गौरव सदा ही है बढ़ाया।

है यह 'आर्यावर्त' महान

संस्कृति और संस्कारों की

महत्ता इसने संसार को सिखाई

'विश्व गुरू' का ख़िताब़ पाया।


'अतिथि देवो भवः' और

"वसुधैव कुटुंबकम्' जैसे विचारों को

धरा पर चहुँ ओर पहुँचाया।

श्रेष्ठ ज्ञान और सांस्कृतिक विरासत से

भरपूर सबसे ख़ुशहाल यह

प्यारा भारत देश है मेरा।


यहाँ पूजी जाती हैं माँ रूप में

हर नारी, धरा और पावन गंगा संग

हर नदिया की धारा।

प्रकृति का हर मौसम खिलखिलाता है यहाँ

लेकर रूप उत्सव और पर्वों का,

हाँ,

ऐसा सुंदर मनमोहक

प्यारा भारत देश है हमारा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract