अलग बात है
अलग बात है
निकट तेरे आना तो मुमकिन नहीं
खयालो में मिलना अलग बात है,
है नफरत मुझे यादों से भी तिरी
तुझे ही मैं सोचूँ अलग बात है,
हमेशा ख़ुशी माँगी जिसके लिए
वही काटे शाखें अलग बात है,
तमन्नाए, सपने शमा थे मिरे
है नैनो मे आंसू अलग बात है,
बड़ी खूबिया थीं मुलाकात में ,
हो खामी वीरां में अलग बात है,
न करना यकीं इन फरिश्तों का तुम,
कहानी व किस्से अलग बात है,
मोहब्बत को समझा था बेहद मगर
करे कोई फ़िर से अलग बात है.