STORYMIRROR

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Others

4  

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Others

पत्ता

पत्ता

1 min
445


आँगन में

आज सवेरे

कुछ पत्ते गिरे थे

प्रकृति प्रेम में डूबी मैंने

हथेली पर उन्हें रखकर

उनकी ख़ूबसूरती को

देखा गौर से तो

मुस्कुराकर बोले वे

क्या हम

तुम्हारे साथी बन सकते हैं

हैरान थोड़ा हुई मैं

वाणी उनकी सुनकर

बोले कुछ ऐसा कर दो

ना व्यर्थ हो जीवन हमारा

वात्सल्य धरा का फिर पाकर

ख़ुशियों को हम पा जाएँ

सुनकर उनके बोल

मैंने वृक्षों तले

उनको प्यार से रखा

मुस्कुराए वे यूँ

ज्यों

माँ की गोद पाकर

नव जीवन उन्होंने पाया।



Rate this content
Log in