STORYMIRROR

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Abstract Inspirational

4.0  

Acharya Neeru Sharma(Pahadan)

Abstract Inspirational

छोटी चिड़िया हमें सिखाती

छोटी चिड़िया हमें सिखाती

1 min
592


नन्हे - नन्हे पंजों से

फुदक - फुदककर

सारा घर - आँगन मेरा

नाप वह आती।

सुबह सवेरे

सूरज उगते ही

चहक - चहककर

ख़ुशियों का संदेशा लाती।

वह छोटी - सी चिड़िया

मीठी धुन में सदा गुनगुनाती।

हाँ,

वह सलोनी छोटी चिड़िया

दाना चुगकर

मुस्कुराती अपनी मंज़िल की ओर

उड़ान भरकर

सबको मेहनत और समय का

महत्व समझाती।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract