छोटी चिड़िया हमें सिखाती
छोटी चिड़िया हमें सिखाती
नन्हे - नन्हे पंजों से
फुदक - फुदककर
सारा घर - आँगन मेरा
नाप वह आती।
सुबह सवेरे
सूरज उगते ही
चहक - चहककर
ख़ुशियों का संदेशा लाती।
वह छोटी - सी चिड़िया
मीठी धुन में सदा गुनगुनाती।
हाँ,
वह सलोनी छोटी चिड़िया
दाना चुगकर
मुस्कुराती अपनी मंज़िल की ओर
उड़ान भरकर
सबको मेहनत और समय का
महत्व समझाती।