प्यार की ताकत।
प्यार की ताकत।
अच्छा चलो आओ अब हम चलते हैं,
जंग जिंदगी की दोनों मिलकर लड़ते हैं।
जब तक हम दोनों है साथ-साथ,
चले लेकर एक-दूसरे का हाथ में हाथ।
माना जीवन हमेशा होता एक संघर्ष तो है,
साथ अगर तुम तो लड़ने का मज़ा कुछ अलग है।
बीत जायेंगे ये दुख और दर्द के मुश्किल पल,
जो भी होगा देखा जायेगा बस तू संग मेरे चल।
डरना क्या जब प्यार की ताकत है हमारे संग,
अपना प्यार सच्चा तो ज़माने से भी लड़ लेगे जंग।
पयार-इश़्क-मोहब्बत तो है रब का दूसरा नाम,
आओ मिलकर करें सभी प्यार करने वालों को सलाम।

