STORYMIRROR

Vivek Gulati

Abstract Romance Others

4  

Vivek Gulati

Abstract Romance Others

प्यार का एहसास

प्यार का एहसास

1 min
11



पहला - पहला प्यार,

हमेशा का खुमार |


भुलाए नहीं *भूलता* कभी,

रंगीन लगती है ज़िंदगी |


मीठा सा रहता है एहसास, 

लगता है...वो है हमेशा पास |


चाल में आती है लचक,

मन में *उठे* अजीब सी कसक |

 

सब कुछ अच्छा सा है लगता, 

दिल और चेहरा... सदा *महकता*|


जैसे यात्रा बेहतर है गंतव्य से,

क्या *प्यार का* एहसास बेहतर है प्यार से?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract