प्यार का अहसास
प्यार का अहसास
तू कोई गीत है,तो राग मैं।
तू सवेरा तो,सांझ मैं।
ज़िन्दगी अधुरी है तुम बिन
हर कदम पर मौजूद तेरे साथ मैं।
तू ग़ज़ल है,तो हर लफ्ज़ मैं।
तू अफताब तो, महताब मैं।
हर मोड़ पर हूँ खड़ी तेरे लिए
तेरे सांसों की तरह तेरे पास मैं।
तू सूर्य है, तो प्रकाश मैं।
तू शशि है तो, आकाश मैं।
अधूरे हैं दोनों,बिन एक दूसरे के
तू जिस्म है तो जान मैं।
तेरी एक पहचान मैं....
बन छाता हर बारिश में
भीगूँ तेरे साथ मैं....!

