STORYMIRROR

Zubina Anjum

Others

3  

Zubina Anjum

Others

शुक्रिया तेरा

शुक्रिया तेरा

1 min
172

मेरी ज़िन्दगी में आने का

मेरा साथ निभाने का

मुझे अपना बुलाने का

बहुत शुक्रिया तेरा।।

गुमनाम सी शख्सियत को, एक पहचान दिलाने का।

हर मुश्किल में,अपना हाथ आगे बढ़ाने का।

बहुत शुक्रिया तेरा।।

इस बंजारन को, एक मकाम दिलाने का।

बेनाम की ज़िन्दगी को, एक नाम दिलाने का।

मेरी ज़िन्दगी से पतझड़ को दूर भगाने का।

बन सावन मुझ पर बरस जाने का।

बहुत शुक्रिया तेरा।।

हर सफ़र में संग कदम बढ़ाने का।

मेरे लिए दिल में एक जगह बनाने का।

मुझे दुनिया से रूबरू कराने का।

बहुत शुक्रिया तेरा।

बहुत शुक्रिया तेरा…! 


Rate this content
Log in