STORYMIRROR

Paramjeet Singh

Romance

3  

Paramjeet Singh

Romance

प्यार जरुरी है

प्यार जरुरी है

1 min
150

पतझड़ के मौसम में पेड़ों का हिलना

गर्म दोपहरी में फूलों का खिलना


सूरज की किरणों का धरती को छूना

मेघों के गर्जन से बारिश का होना


हरी-हरी घास पर ओस की बूंदें

चांदी सी चमकती हैं लहरें कभी जब


करवटें बदल के भी बीते न रात

एक ही चेहरा और हर एक बात


किसी सुन्दर स्वप्न की मीठी सी आहट

वदन की कंपन और होठों पे मुस्कराहट


मिलने पर बातें कभी खत्म नहीं होती

जुदा रहकर भी वो कभी जुदा नहीं होती


वो मिले न मिले पर मिलने की आस रहती है

उसके इंतजार में न भूख न प्यास रहती है


जैसे म्यान के बिना तलवार अधूरी है

वैसे ही जीने के लिए प्यार ज़रूरी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance