STORYMIRROR

Kanak Agarwal

Romance Tragedy Fantasy

4  

Kanak Agarwal

Romance Tragedy Fantasy

प्यार धोखा है

प्यार धोखा है

1 min
273

चलता हूं अब कहकर वो चले गए,

जाते जाते कुछ लम्हे मुझमें छोड़ गए


कुछ ख़त कुछ तस्वीरें बहा आई थी कल जिन्हें,

आज फिर क्यूं जिंदा हैं मेरे दिल के आईने में


तसव्वुर तेरा क्यूं मुझे भूलता नहीं,

चाहे मैं घूम आऊं किसी मयखाने में


माना छोड जाने का हक तुझे था,

भूल जाऊं मैं तुझे,ये हक तो देना था


माना कि काफ़िर हम कहलाएंगे,

प्यार धोखा है,,

ऐलान फिर भी हम ये कर जाएंगे !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance