पुराने दिन पुरानी यादें
पुराने दिन पुरानी यादें
पुराने दिन पुरानी यादें
पुरानी बातों का कुछ अपना ही मजा होता है
चाहे कितना भी वक्त क्यों ना गुजर गया हो
याद करते ही ताजा हो जाती है
पुरानी यादों का कुछ अपना ही मजा होता है
चाहे आज आँखों से ओझल क्यों ना हो गये हो
दिल में एक तस्वीर हमेशा छिपी रहती है
पुरानी चीजों का कुछ अपना ही मजा होता है
चाहे जमाना कितना भी आधुनिक क्यों ना हो गया हो
पुराने दिन बहुत याद आते है
यूँ ही नहीं दोस्तों, हर एक अँटीक पीस इतना महँगा होता है
पुराने दिन पुरानी यादें
पुरानी बातों का कुछ अपना ही मजा होता है
