जिम्मेदारी
जिम्मेदारी
जिम्मेदारी एक एहसास है
उम्र पर निर्भर नही करती
जिम्मेदारी एक एहसास है
थोपकर समझाई नहीं जाती
जिम्मेदारी एक एहसास है
प्यार है तो बोझ नहीं लगती
हर दिल में भगवान का वास है
इसलिए यह एहसास है
वरना दुनिया में इंसानियत नाम की
कोई चीज नहीं होती।
