प्रकृति
प्रकृति
प्रकृति से ही है धरती की सुंदरता
प्रकृति हमारी बहुत निराली है
प्रकृति से ही छाई चारों और हरियाली है
प्रकृति से ही जीवन में खुशहाली है
प्रकृति से हाथ मिलाकर चलो
प्रकृति से दोस्ती निभाते चलो
न कांटों पेड़-पौधों को उन्हें भी तुम खिलने दो
याद रखो पर्यावरण का संतुलन ना कभी भी तुम बिगड़ने दो
प्रकृति है तो हम है
प्रकृति पर ही निर्भर हमारा अस्तित्व है
प्रकृति से हाथ मिलाकर चलो
प्रकृति से दोस्ती निभाते चलो
