काश एक ऐसा चिराग होता
काश एक ऐसा चिराग होता
काश एक ऐसा चिराग होता
जो दिलों की मैल को धोता
जिन्न भी इसका ऐसा होता
कोई इच्छा पूरी ना करता
केवल हृदय परिवर्तन करता
लालच बला को दूर करता
काम क्रोध से मुक्ति देता
अहंकार को वश में करता
फिर कोई इसको पास ना रखता
आपस में यह बंटता रहता
दिलों को आलोकित करता
सृष्टि की नई रचना करता
काश, काश एक ऐसा चिराग होता
केवल दिलों की मैल को धोता
