पुराना लेटर
पुराना लेटर
मन को हर्षा जाता है , तुम्हारा वह लेटर !
मेरे लिए ही लिखा था.... तुमने वह लेटर !
इंकार न कर दूँ , दे सके न तुम मुझे, वह लेटर !
अब क्यों ? दिखाया तुमने वह 'प्रेम भरा ' लेटर !
भावों से ही नहीं, रंगीन स्याही से सजा था, वह लेटर !
कितने परिश्रम से लिखा ? और सजाया था ,वह लेटर !
खुशी से अश्रुपूरित नेत्रों ने, पूछा, क्यों नहीं दिया? अब तक तुमने वह लेटर !
आज भी अलमारी में संभाल रखा है ,वह तुम्हारा 'अनमोल पुराना 'लेटर !

