साथ
साथ
थोडे़ से वक़्त में आपको इतना जाना है
लगने लगा ये साथ सदियो पुराना है
बिन आपके हर दिन अधूरा है
बिन आपके अधूरा मेरा हर तराना है
ये सरहदें हमें ना बाॅंट पाये
ये दूरियाँ ये फासले मिट जाये
है दुआ ये मेरे दिल की
कभी ऐसा वक़्त भी आये
मैं याद करूँ दिल से
हो जाये मुमकिन आपसे मिल पाना।