फुर्सत
फुर्सत
1 min
170
फुर्सत नहीं है उन्हें
तो क्यूं अपना वक्त बर्बाद करें
देते हैं कुछ वक्त उन्हें
वो भी तो हमें याद करें
एक तरफा मुहब्बत की कोई मंजिल नहीं
उन्हें भुलाकर चलो नयी शुरुआत करें
मेरे सपनों का महल बने तो ना बिखरे कभी
फौलाद सी पुख्ता बुनियाद धरें
काम ऐसा कोई कर जाओ ज़िन्दगी में
लोग तुझे ही याद तुम्हारे बाद करे
