दिलबर
दिलबर
ये दिल हैं.. मेरे दिलबर
यहीं पूजा यहीं छाया !
यही पाया हैं..सब कुछ हमने !
सुख क्या दुख क्या;
हर पल तुम्हें संग पाया हैं !
साथ साथ सात जन्म निभाना;
हर जन्म में तेरा ही प्यार पाना !
मिलना न मिलना तकदीर हमारी;
किस्मत पर है अपनी घड़ी !
जी ही लेंगे हम हर पल
जब तक जीवन घड़ी की
टिक टिक सी आवाज हैं !
अपने धड़कनों का साथ हैं !
अब और कुछ ख्वाहिश नहीं !
ज़िंदगी जो मिल गईं हमें !

