विमेंस डे
विमेंस डे
Women's
W–wonderful Wife
O–Outstanding Friends
M–Marvlous Daughter
E–Adroble Sister
N–Nurturing Mother
घर की जिम्मेदारी से लेकर..
घर की जवाबदारी तक... हमने
जिंदगी में हर एक रिश्ता निभाया।
तभी सामने अपना जीवन निखर आया !
हर एक रिश्ते को हमने अपना बनाया !
रिश्तों की मर्यादा का खूब मान बढ़ाया !
परिवार में अपनी आन –शान बढ़ाया !
कोई रिश्ता हमारा छोटा या बड़ा नही;
हमने हर रिश्ते को दिल से बखूबी निभाया !
संसार संसार की गाड़ी को आगे बढ़ाते हमने..
अपना एक अलग सुखद जहां बसाया !
कभी हम थके नही कभी हम रुके नहीं !
सुख दुःख में हम सब ने साथ मिलकर..
अपना एक अलग रंगीन जहां बनाया..
मकान लेकर हमने उसे घर बनाया !
दीवारों को प्यार से मज़बूत बनाया..
नए नए विकल्पों में अपना जहां सजाया !
घर को अपना सुंदर जहां मंदिर बनाया !