क़िस्मत
क़िस्मत
लोग कहते है.. किस्मत बदल जाये तो
जीवन में सब अच्छा ही अच्छा..
पर हम कहते हैं...हम भी बदल जाये
तो सबसे अच्छा !
बात बदलने की है...हम बदले या किस्मत;
नसीब में किस्मत हैं...तो किस्मत
आयेगी ही आयेगी ना!
सोच को बदलो...सोच बदलेगी..
तो आप भी बदल जाओगे!
आप बदल गये...तो दुनिया
आपके कदमों पर चलेगी!
बस आपका दिमाग
सही-सही चलना चाहिये!
खुद का जीवन खुद से जीत पाओगे!
कोशिश जरूर करना!