STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance Inspirational

तुम्हारा जन्मदिन और मैं

तुम्हारा जन्मदिन और मैं

1 min
215

आज तुम्हारा जन्मदिन है, 

जिससे मेरा हर दिन है।

सबसे पहले हृदय की अंतररम गहराइयों से तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं! 

मैं इस अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तुम, 

इसी तरह स्वस्थ रहो, मस्त रहो! 

सदा अपने प्रगति पथ पर बढ़ते रहो।

और एक दुआ यह भी करता हूं,  

संकल्प यह भी दोहराता हूं कि तेरे हर जन्मदिन पर मैं पास रहूं, न रहूं! 

मगर इसी तरह, किसी भी तरह साथ जरूर रहूँगा! 

मेरे पास देने को तो कुछ भी नहीं तुम्हें! 

और मैं इतना भी जानता हूं तुम्हें की तुझे मेरे प्यार और साथ के अलावे किसी भी चीज़ की जरूरत भी नहीं! 

ये छोटा - सा प्यार का तोहफा जो तुझे भेजा हूं,  

जरूर पहनना और मुझे अपने सबसे करीब महसूस करना ।


मैं अभी लिखते समय भी आंसुओं को रोक नहीं पा रहा! 

मैं महसूस कर रहा हूं कि आज ही तुम्हारा जन्मदिन है ! !

और मैं तुम्हारे पास हूं !.

और तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन के पावन- पुनीत अवसर पर कविताएं भेंट कर रहा हूं..

जो तुम्हारे हृदय के भीतर सरगम की भांति सुकून पहुंचा रहे हैं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance