ये लाजिमी है।
ये लाजिमी है।
तेरी नजर दिल चुराए ये लाजमी है
प्यार की अपनी कहानी लाजमी है।
वफा मेरी कम न होगी ये ली कसम
वफा तुम भी यूं करो यह लाजमी है।
तुम जो रूठो मैं मनाऊं प्यार के खेल में
पर साथ अपना उम्र भर का लाजमी है
समुद्र में इश्क के ताउम्र हम डूबे रहे ।
ना दिखे कोई किनारा ये लाजमी है।
चर्चा हो जब प्यार के अफसाने की।
कहानी इश्क की अपनी सुनाएं लाजमी है

