पत्नी को संदेश
पत्नी को संदेश
प्रिय क्यूं नित नए सूट सिलाती हो,
पुरानी साड़ियों में तुम तो अप्सरा नजर आती हो।
ब्यूटी पार्लरों के चक्करों में मत पड़ा करो
चांद से मुखड़े को क्रीम पाउडर मत मला करो ,
पार्टीयों, होटलों में क्या रखा है,
तुम्हारे हाथों से बनाया खाना लाखों गुना अच्छा है,
घूमने, फिरने में वो प्यार कहां
तुम्हारे मायके जैसा आराम कहां ऐसा लगता स्वर्ग है वहां।
नौकर चाकर के चक्कर में
अपनी फिगर खराब मत करो,
झाड़ू पौंछा लगाकर खूब व्यायाम करो,
सोने चांदी में तो मिलती खोट है,
तुम्हारी सुन्दरता तो असली गोल्ड है,
पैसा पैसा मत किया करो,
माया तो आनी जानी है,
मेरे घर में एक तू ही लक्ष्मी रानी है।
कहे सुदर्शन यही बात पत्नी तक पहुंचानी है ,
कह दो उसे मैं तेरा राजा तू मेरी महारानी है।
हिम्मत रख कर भेजो, सभी पति यह संदेश,
सदा रहेगी भरी जेब तुम्हारी कभी ना होगा घर में कलेश।
