पर्यावरण की अभिलाषा
पर्यावरण की अभिलाषा


पर्यावरण की अभिलाषा है
पौधा रोपन ही एक आशा है
धरती को हरियाली बनायें
आओ मिल कर पेड़ लगायें
पानी बिन जंगल प्यासा है
पर्यावरण की अभिलाषा है
वन की रक्षा कर्म बनाओ
प्रकृति को अपना धर्म बनाओ
संसार में आज निराशा है
पर्यावरण की अभिलाषा है
हरियाली को तुम जाने मत दो
बाढ़ भूकम्प को आने मत दो
धरा को ईश्वर ने तराशा है
पर्यावरण की अभिलाषा है
बात सही है जल है जीवन
रस छलकाता निर्मल सावन
पर्यावरण संरक्षण एक दिलासा है
पर्यावरण की यही अभिलाषा है