प्रमाण - पत्र
प्रमाण - पत्र
उपाधि प्रमाण-पत्र तो हैं बहुत सारे,
जानकारी है विस्तार से हर एक विषय पर,
घमंड से पैर न पड़े ज़मीन पर,
छाती फूल जाए मेरी ऐसे शान से,
दुनिया की कमियां यूँ दिखा दूं,
कैसे सुधारें अनचाही मुसीबतें, बता दू झट से !
जब आये घातक आंधी अचानक से ज़िन्दगी में,
न दिखे वो दीवार पे लटकती हुई मोहर,
न ही दे वो मुझे झूठी तसल्ली,
उलट-पलट कर रख दिया सब कुछ,
तब आई अक्ल ठिकाने मेरी,
विद्वान तो बनी, पर इंसान न बन पाई !
