STORYMIRROR

Amrita Mallik

Abstract

2  

Amrita Mallik

Abstract

नज़रिया

नज़रिया

1 min
117

न सुधारो दुनिया को, न ही किसी इंसान को

अगर कुछ बदलना है तो अपना नज़रिया बदलो,

किसी भी कहानी में दो पहलू होते हैं

लेकिन हम तो सिर्फ अपने ही पसंद के पहलू देखते हैं,

किसी और की सुनते ही कहां हैं?


एक तरफ़ा प्यार हो, या हो सलाह या निर्णय

होता नहीं अच्छा, न है उसकी कोई कीमत

हाथ से छूट जाते हैं, फिर न हाथ आते वो,

जहां दोनों ही शामिल हो सके अपने सोच के साथ

वह रिश्ता हो या काम, सच्चाई से चमकने लगते हैं...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract