STORYMIRROR

Jaya Tagde

Tragedy

5.0  

Jaya Tagde

Tragedy

प्रकृति

प्रकृति

1 min
838


मुझे भी आशा है

तुझे भी आशा है

परिणाम अवश्य आता है


मैं भी गंभीर

तू भी गंभीर

हरसाया हर सफऱ

ये धरती और ये आसमां

परिणाम अवश्य आता है


तू भी जीव

मैं भी जीव

तू भी साँस लेता है

मैं भी साँस लेता हूँ

परिणाम अवश्य आता है


चल आज फिर चलते हैं

नया रास्ता चुनते हैं

दोनों हमसफ़र बनते है

न तू मुझे सता, न मैं तुझे सताऊँ

परिणाम अवश्य आता है


तू मुझे बचा, मैं तुझे बचाऊँ

यदि तू मेरा है, मैं तेरी हूँ

फिर गुरूर किस बात का

क्योंकि ये तू भी जानता है और मैं भी

परिणाम अवश्य आता है ।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy