आसरा
आसरा
1 min
318
नतमस्तक हो
सादर वंदन कर
जिसने ममता की छाँव दी
आदर कर
पूजन कर
जिसने ज़ीने की राह दिखाई
प्रेम कर
अभिवादन कर
जिसने खून से सींचा
सखा बन
सत्कार कर
जिसने जीवन पथ दिखलाया
त्यज मत
लाज रख
जिसने आँचल में छुपा लिया