मतदान
मतदान
मतदान की कीमत समझ चुका
आज़ादी का मतलब समझ चुका
देश का नागरिक जागरूक हो चुका
संविधान का मूल्य जान चुका
कैसे विरले थे वीर सिपाही
जो सर पर कफ़न बांध चुके
हमे आज़ाद करने के लिए
परतंत्रता की जंजीर उखाड़ फेंके
जान सके जब इतिहास देश का
समझ आ गई कीमत मतदान की
गलत हाथ में देश न देना
मतदान कर अपना फर्ज़ निभाना