STORYMIRROR

Archana Saxena

Abstract

4.5  

Archana Saxena

Abstract

प्रभु फिर से गले लगा लो

प्रभु फिर से गले लगा लो

1 min
246


मत हो इतना नाराज प्रभु

हम मानते हैं कि गलती हुयी

हम खुद को समझ बैठे थे

खुदा ये बड़ी भयंकर भूल हुयी

पर इतना कोप न कर


भगवन तेरे बच्चे नहीं सह पाते हैं

अब तांडव नृत्य बन्द कर दो  

हम नित्य सहमते जाते हैं

तुम पालनहार हमारे हो

बस तुम ही जग के सहारे हो


कर जोड़े खड़े हैं भक्त तेरे

अब तो संकट से उबार ले

बच्चों से जब भी ही गलती हो

माँ बाप सजा तो देते हैं


पर उनको रोता देख के फिर

उन्हें बाँहों में भर लेते हैं

हे प्रभु गलती हुयी बच्चों से

इतनी भारी तो सजा मत दो


रोते हैं बिलखते हैं हम सब 

प्रभु फिर से गले लगा भी लो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract