प्रभु फिर से गले लगा लो
प्रभु फिर से गले लगा लो
मत हो इतना नाराज प्रभु
हम मानते हैं कि गलती हुयी
हम खुद को समझ बैठे थे
खुदा ये बड़ी भयंकर भूल हुयी
पर इतना कोप न कर
भगवन तेरे बच्चे नहीं सह पाते हैं
अब तांडव नृत्य बन्द कर दो
हम नित्य सहमते जाते हैं
तुम पालनहार हमारे हो
बस तुम ही जग के सहारे हो
कर जोड़े खड़े हैं भक्त तेरे
अब तो संकट से उबार ले
बच्चों से जब भी ही गलती हो
माँ बाप सजा तो देते हैं
पर उनको रोता देख के फिर
उन्हें बाँहों में भर लेते हैं
हे प्रभु गलती हुयी बच्चों से
इतनी भारी तो सजा मत दो
रोते हैं बिलखते हैं हम सब
प्रभु फिर से गले लगा भी लो।