STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

बरसात एक सुखद अनुभव

बरसात एक सुखद अनुभव

1 min
268

बरसात एक सुखद अनुभव है देती,

बरसात हमारे लिए खुशियां है लाती,

बरसात पेड़ पौधों को नया जीवन है देती,

बरसात पर्यावरण को स्वच्छ है बनाती,

बरसात किसानों के चेहरों पर मुस्कान है लाती,

बरसात बगीचों में भी बहार है लाती,

बरसात में नहाना हमें सुखद अनुभव है देता,

बरसात में नहाना हमें प्रफुल्लित कर है देता,

बरसात हर किसी को प्रसन्नता है देती,

बरसात अच्छे समय पर होती है तो

अर्थव्यवस्था को गति है देती,


बरसात समय समय होती रहे तो प्रचुर मात्रा में

अनाज उत्पन्न है होता,

बरसात के कारण पेड़ों पर भी प्रचुर मात्रा में फल है आते,

बरसात हमें नया जीवन है देती,

बरसात के कारण हमारे पानी के श्रोत भी रिचार्ज हो है जाते,

अधिक बरसात बाढ़ भी है लाती,

अधिक बरसात हमें नुकसान भी है पहुंचाती,

बरसात ईश्वर का बहुमूल्य उपहार है होती,

बरसात यदि न हो तो पृथ्वी पर जीवन भी न होता,

बरसात एक सुखद अनुभव है देती,

बरसात हमारे लिए खुशियां है लाती,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract