STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Abstract Inspirational

4  

Aarti Ayachit

Abstract Inspirational

"मौका"

"मौका"

1 min
215

आसपास के वातावरण को

प्रफुल्लित मन और भी

खुशनुमा बना देता है

इसके लिए कोई भी मौका

न तलाशते हुए

सबसे पहले स्वयं ही

अपने मन को प्रफुल्लित रखिए


मिले किसी की भी सच्ची

प्रशंसा करने का सुअवसर

तो यह मौका कभी चूको मत

क्योंकि सच्ची प्रशंसा वह

अनमोल खजाना है,

जिसकी सहायता से बोलने

वाले लोगों के दिलों में बसते हैं


ज़िंदगी में आए विकराल

तूफान के बाद मेरी

लेखनी को मिला धोखा

स्टोरी मिरर ने मांझी बनकर

दिया किनारा

और दिया लिखने का मौका

फिर पुनः विचरण करती हुई

लहलहाती लहरों की तरह

चल पड़ी मेरी लेखनी की नौका



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract