पंक्षियों से भी प्रेम करो
पंक्षियों से भी प्रेम करो
निरीह पक्षियों की यह उदारता देखो
कीट नाषक का अद्भुत विकल्प देखो
फसलों की रक्षार्थ कीट भक्षण करते हैं
तपती धूप में सारे दिन विचरण करते हैं
शाम ढले स्वामी के घर पर ये दिखते हैं
डाले दो अन्न के दो दानों को ये चखते है
देते ही देते रहते नहीं कुछ हमसे ये लेते हैं
शास्त्रों में ये भक्त ध्यान करना सिखलाते हैं
