फुर्सत से
फुर्सत से


आइए फुर्सत से
और जिंदगी
बन जाइए
कनखियों से देखकर।
अब हमको ना तड़पाइये
बात दिल की जो भी हैं
बेखौफ बतलाइए.......!
मुश्किल है कहना तो ,
इशारों में कह डालिए
प्यार में हिचकिचाने से अच्छा हैं
शर्म की सीमाएं लांग जाइए .......!!
आइए फुर्सत से
और जिंदगी बन जाइए !!!