Mayank Kumar 'Singh'

Comedy Drama Tragedy

3  

Mayank Kumar 'Singh'

Comedy Drama Tragedy

तू कहीं खो गयी है

तू कहीं खो गयी है

1 min
267


तू कहीं खो गयी हैं

किसी बीते पहर में

सो गई हैं अगर

तो जाग जा अभी


कहीं तेरा दोस्त 

खो न जाएं कहीं

भाग के आ जा घर

कहीं साँझ न हो जाए

दोस्ती को रख बरक़रार


कर करार की लौट आऊँगी

दोस्त अब ना कहीं खो जाऊंगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy